मैदानों से,
गणपति और वरुण की जोड़ी को 18वां स्थान
इनोशिमा। सेलर के गणपति और वरुण ठक्कर की भारतीय जोड़ी बुधवार को यहां टोक्यो ओलंपिक की पुरुषों की स्किफ 49अर सेलिंग (पाल नौकायान) स्पर्धा की चार रेस के बाद 18वें स्थान पर रही। भारतीय जोड़ी बुधवार को हुई रेस में 18वें, 17वें और 19वें स्थान पर रही।
मंगलवार को इनोशिमा याट हार्बर में 19 टीम की पहली रेस में वे 18वें स्थान पर रहे थे। प्रतियोगिता में आठ और रेस तथा एक पदक दौर बचा है। मंगलवार को विष्णु सरवनन और नेत्रा कुमानन छह रेस के बाद अपनी स्पर्धाओं में क्रमश: 22वें और 33वें स्थान पर रहे थे। सरवनन पुरुष लेजर स्पर्धा में पांचवीं और छठी रेस में क्रमश: 23वें और 22वें स्थान पर रहे थे जबकि नेत्रा महिलाओं की लेजर रेडियल स्पर्धा की दो रेस में क्रमश: 32वें और 38वें स्थान पर रही थीं।