विनेश फोगाट को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर रोका

वीजा की अवधि एक दिन पहले ही खत्म हो गयी थी
नयी दिल्ली।
पहलवान विनेश फोगाट मंगलवार को फ्रैंकफर्ट से टोक्यो के लिए उड़ान नहीं ले पायीं, क्योंकि उनके यूरोपीय संघ के वीजा की अवधि एक दिन पहले ही खत्म हो गयी थी। ओलम्पिक से पहले हंगरी में कोच वॉलर अकोस के साथ प्रशिक्षण ले रहीं विनेश को मंगलवार रात टोक्यो पहुंचना था, लेकिन कनेक्टिंग फ्लाइट में चढ़ने से पहले उन्हें फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर रोक दिया गया। 
भारतीय ओलम्पिक संघ के सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है और वह बुधवार को टोक्यो पहुंच जाएंगी। सूत्र ने कहा, ‘यह एक भूल थी। उनका वीजा 90 दिनों के लिए मान्य था, लेकिन बुडापेस्ट से फ्रैंकफर्ट पहुंचने पर पता चला कि वह 91 दिनों के लिए यूरोपीय संघ (के क्षेत्र) में थीं।’ सूत्र ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण ने मामले को तेजी से उठाया। जिसके बाद फ्रैंकफर्ट में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी हवाई अड्डे पर पहुंचे। विनेश 53 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक की दावेदार है। वह इस वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त हैं। उनके मुकाबले पांच अगस्त से शुरू हो रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स