ओलम्पिक में शरत कमल का सफर समाप्त

चीनी खिलाड़ी से हारे
नई दिल्ली।
टोक्यो ओलंपिक में पांचवें दिन भारतीय एथलीटों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। इस दौरान भारत को टेबल टेनिस स्पर्धा में एक और तगड़ा झटका लगा है। भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें तीसरे दौर में चीन के खिलाडी मा लांग ने हराया। 
इस दौरान शरत ने चीनी खिलाड़ी को जबरदस्त टक्कर दी लेकिन जीत से दूर रहे। मा लांग ने शरत को इस मुकाबले में 7-11, 11-8, 11-13, 4-11, 4-11 से पटखनी। इस हार के बाद वह टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए।
इस दौरान पहले दो गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। तीसरे गेम में भी शरत कमल से उम्मीद थी। तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त संघर्ष किया लेकिन शरत उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे। आखिरकार तीसरे गेम में चीनी खिलाड़ी मा लांग ने 13-11 से जीत दर्ज की। 
तीसरे गेम में हारने के बाद शरत कमल का आत्मविश्वास हिल गया। जिसका असर अगले गेम में देखने को मिला। इस दरम्यान चीनी खिलाड़ी ने अपना दबदबा कायम रखा। लांग ने चौथा गेम 11-4 से जीता और पांचवां गेम भी वह इतने ही अंतर से जीतने में सफल रहे। इस तरह लांग ने पांच में 4 मैच जीतकर शरत कमल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और उनका ओलंपिक सफर यहीं पर थम गया। ऐसा माना जा रहा है कि यह शरत कमल का आखिरी ओलंपिक है। 

रिलेटेड पोस्ट्स