मेदवेदेव के आगे नहीं टिके सुमित नागल

टेनिस में भारत का खराब प्रदर्शन
टोक्यो।
टोक्यो ओलम्पिक के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों का लगातार निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। भारत के सुमित नागल को टेनिस स्पर्धा के पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में सुमित को दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव ने शिकस्त दी। वह पूरे मैच के दौरान सुमित पर हावी रहे।
मुकाबले के दौरान सुमित ने कई बार वापसी करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। मेदवेदेव ने इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हरा दिया। 
यह मैच भले ही मेदवेदेव ने जीता हो लेकिन दिल सुमित नागल ने जीता। रूस के इस शानदार खिलाड़ी के खिलाफ सुमित ने आसानी से हार नहीं मानी। उन्हें इस बात की जरा भी परवाह नहीं थी कि वह दुनिया के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी का सामना कर रहे हैं। हालांकि इस मैच में मेदवेदेव की जीत तय थी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने भी उन्हें अच्छी चुनौती दी। 
दुनिया के 160वें नंबर के खिलाड़ी नागल और दूसरे वरीयता प्राप्त के बीच यह मुकाबला एक घंटा और छह मिनट तक चला। मेदवेदेव ने पहले सेट में दो बार जबकि दूसरे सेट में तीन बार नागल की सर्विस तोड़ी। कुल मिलाकर इस मैच में मेदवेदेव का अनुभव नागल पर भारी पड़ा।
सुमित नागल ने पहले दौर में उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को  6-4, 6-7, 6 से मात देकर भारत की तरफ से ओलम्पिक में 25 साल में पुरुष सिेंगल्स स्पर्धा में जीत दर्ज करने वाले तीसरे भारतीय टेनिस खिलाड़ी बने थे।

रिलेटेड पोस्ट्स