दीपिका-प्रवीण तीरंदाजी मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवान ने किया निराश
टोक्यो।
टोक्यो ओलम्पिक का 23 जुलाई को रंगारंग उद्घाटन हुआ। खेलों के महाकुंभ के दूसरे दिन भारत की ओर से निशानेबाजी में अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवान ने आगाज किया। लेकिन अपने प्रदर्शन से दोनों ही खिलाड़ियों ने निराश किया। यह दोनों खिलाड़ी 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में क्वालीफाई नहीं कर सकी वहीं तीरंदाजी में मिक्स्ड डबल्स टीम स्पर्धा में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जो़ड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।
इन दोनों ने चीनी ताइपे की जोड़ी चिया एन लिन और चिह चुन तांग को 36-37 से हराया। भारत की तीरंदाजी टीम में वापसी करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय जोड़ी पहला सेट हार गई थी। भारत की तरफ से 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवान ने भाग लिया। इस इवेंट में भारत की तरफ से दोनों खिलाड़ियों ने सधी शुरुआत की। इलावेनिल ने 10 शॉट की पहली सीरीज में 104.3 अंक बटोरे और 24वें नंबर पर रहीं। वहीं अपूर्वी ने अपनी पहली सीरीज में 104.5 का स्कोर किया किया और वह 20वें स्थान पर रहीं। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने वापसी की पुरजोर कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं। इस तरह मौजूदा वर्ल्ड नंबर एक इलावेनिल वालारिवन और पूर्व नंबर एक अपूर्वी चंदेला क्वालिफिकेशन मुकाबले से बाहर हो गईं। 

रिलेटेड पोस्ट्स