सुशील कुमार जेल के कॉमन एरिया में देख सकेंगे टेलीविजन

ओलम्पिक से पहले मिली अनुमति
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
दिल्ली जेल प्रशासन ने तिहाड़ जेल में बंद दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार को 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलम्पिक खेल से पहले गुरुवार को अपने वार्ड के साझा क्षेत्र में टेलीविजन देखने की अनुमति दे दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 
दो जुलाई को सुशील कुमार ने पहलवानी के मैचों तथा जेल के बाहर की अन्य गतिविधियों से अपने आपको को रू-ब-रू रखने के लिए अपने वकील के मार्फत जेल प्रशासन से उसे टेलीविजन उपलब्ध कराने की अपील की थी। महानिदेशक (दिल्ली जेल) संदीप गोयल ने कहा, ‘हमने सुशील कुमार को अन्य लोगों के साथ अपने वार्ड के साझा क्षेत्र में टेलीविजन देखने की अनुमति दे दी है। 
सुशील कुमार को दिल्ली के मुंडका क्षेत्र से 23 मई को सह आरोपी अजय कुमार के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसने और उसके साथियों ने 4 और 5 मई की दरम्यानी रात को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ (23) एवं उसके दो मित्रों को कथित रूप से पीटा था। बाद में धनखड़ की मौत हो गयी।

 

रिलेटेड पोस्ट्स