गोल्फर दीक्षा ने अरेमको टीम सीरीज का खिताब दिलाया

शानदार खेल से सबका दिल जीता
नई दिल्ली।
भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने अंतिम चार होल में तीन बर्डी के साथ चार अंडर 69 का स्कोर बनाया और टीम की अपनी साथियों के साथ मिलकर यहां अरेमको टीम सीरीज खिताब जीता। दीक्षा ने कप्तान ओलीविया कोवान, सेरिन शिमिट और एमेच्योर एंड्रयू केल्सी के साथ मिलकर शनिवार को अपना दूसरा लेडीज यूरोपीय टूर (एलईटी) खिताब जीता।
दीक्षा इसके साथ ही अदिति अशोक के बाद एक से अधिक एलईटी खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला गोल्फर बनीं। अदिति ने यूरोपीय टूर पर तीन खिताब जीते हैं। कोवान और शिमिट का यह पहला खिताब है। दीक्षा की मौजूदगी वाली तीन पेशेवर और एक एमेच्योर खिलाड़ी की टीम का अंतिम दौर में कुल स्कोर 12 अंडर रहा।
टीम ने कुल 41 अंडर 397 का स्कोर बनाकर तीन शॉट के अंतर से जीत दर्ज की। विजेता टीम को 150000 डॉलर मिले जिसमें से दीक्षा के खाते में 50000 डॉलर आए जो उनकी अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है।

रिलेटेड पोस्ट्स