जबीर को मिला ओलम्पिक टिकट

400 मीटर बाधा दौड़ में जमाई धाक
कोच्चि।
नौसेना के अनुभवी खिलाड़ी एमपी जबीर ने पटियाला में हाल ही में हुई अंतर राज्य राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर टोक्यो ओलम्पिक के लिये क्वालीफाई कर लिया। 
जबीर ने विश्व रैंकिंग के जरिये क्वालीफाई किया जिसमें 14 कोटा उपलब्ध थे। केरल के 23 वर्षीय जबीर विश्व एथलेटिक्स की ‘रोड टू टोक्यो' रैंकिंग में 34वें स्थान पर हैं जबकि 40 खिलाड़ी क्वालीफाई करेंगे। जबीर ओलम्पिक में 400 मीटर बाधा दौड़ में भाग लेने वाले पहले भारतीय पुरुष होंगे। पीटी ऊषा 1984 लॉस एंजिलिस ओलम्पिक में 400 मीटर बाधा दौड़ में ही कांस्य पदक से चुकी थीं।

रिलेटेड पोस्ट्स