आईओए ने एमपीएल को बनाया मुख्य प्रायोजक
आठ करोड़ का करार
नई दिल्ली। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने गुरुवार को मोबाइल गेमिंग मंच 'एमपीएल स्पोर्ट्स फाउंडेशन' को आगामी टोक्यो ओलम्पिक और अगले साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए देश के दल का मुख्य प्रायोजक नियुक्त किया। आईओए के अनुसार एमपीएल के साथ जुड़ाव डेढ़ साल का है जो अगले साल 31 दिसम्बर को समाप्त होगा।
आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने संयुक्त बयान में कहा, 'हमें आपको सूचित करके खुशी हो रही है कि आईओए ने टोक्यो ओलंपिक खेल, 2022 एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए एमपीएल स्पोर्ट्स फाउंडेशन से मुख्य प्रायोजक के तौर पर प्रायोजन समझौता किया है।'
बयान में कहा गया कि करार की शर्तों के अनुसार, एमपीएल आईओए को कुल आठ करोड़ रुपये देगा। इसके अनुसार, 'इसके अलावा वह 2022 एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय दल के लिए स्पोर्ट्स किट भी मुहैया कराएगा।'आईओए ने यह भी कहा कि दिग्गज दुग्ध उत्पाद कंपनी अमूल ने 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए प्रायोजक बनने पर सहमति जताई है।
आईओए के शीर्ष अधिकारियों ने कहा, 'अमूल ने पिछले मैचों में भी हमारा समर्थन किया था और वे टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिये भी आईओए के सहयोग के लिये आगे आए हैं। अमूल का प्रायोजन करार 31 दिसम्बर 2021 तक एक करोड़ रुपये का है।'