विम्बलडन में दर्शकों को पूरी संख्या में प्रवेश की अनुमति

लंदन। अगले महीने होने वाले विम्बलडन में महिला और पुरुष फाइनल्स में शत-प्रतिशत यानी 15000 दर्शकों को सेंटर कोर्ट पर प्रवेश की अनुमति रहेगी। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण यह ग्रैंडस्लैम रद्द हो गया था। 
ग्रासकोर्ट ग्रैंडस्लैम विम्बलडन 28 जून से शुरू होगा जिसमें शुरुआत में 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति रहेगी। बाद में 10 और 11 जुलाई को महिला और पुरुष एकल फाइनल में शत प्रतिशत दर्शक आ सकेंगे। ब्रिटिश सरकार ने यह घोषणा की। इसके साथ ही यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप और अन्य खेल आयोजनों में भी दर्शकों की संख्या बढ़ा दी गई है । संस्कृति मंत्री ओलिवर डोडेन ने एक बयान में कहा, ‘हम यह साबित करना चाहते हैं कि किस तरह बड़े आयोजन सुरक्षित तरीके से संपन्न करा सकते हैं। अब अधिक संख्या में दर्शक यूरो और विम्बलडन का मजा ले सकेंगे।'

रिलेटेड पोस्ट्स