पूर्व कप्तान भूटिया का पुतला दहन करने पर नौ गिरफ्तार

गंगटोक। राज्य में लागू लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना कर दक्षिण सिक्किम जिले के नामची में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया का पुतला फूंकने के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। 
दक्षिण सिक्किम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ठाकुर थापा ने कहा, “कल शाम हमने नामची से 9 लोगों को गिरफ्तार किया और उन्हें जमानत पर छोड़ दिया क्योंकि मामला जमानती धाराओं में दर्ज था।” उन्होंने कहा, “हम घटना में शामिल कुछ और लोगों की तलाश कर रहे हैं तथा जल्दी ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।” 
ठाकुर ने कहा कि बताया जा रहा है कि आरोपी दक्षिण सिक्किम नारी संघ के सदस्य हैं और उन्होंने गत सप्ताह कोविड-19 लॉकडाउन का उल्लंघन कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में सभी महिलाएं थीं, जो नामची में बनने वाले 300 बिस्तरों के अस्पताल के निर्माण पर भूटिया के रुख का विरोध कर रही थीं। पिछले महीने मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस अस्पताल की आधारशिला रखी थी। 
भूटिया द्वारा अस्पताल के निर्माण का विरोध करने पर प्रदर्शनकारी महिलाओं ने ‘बाइचुंग भूटिया मुर्दाबाद' के नारे लगाए और उनका पुतला फूंका। भूटिया दक्षिण सिक्किम के रहने वाले हैं और इस समय यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप में कमेंट्री करने गए हैं। उन्होंने अपना पुतला जलाये जाने की भर्त्सना करते हुए वीडियो संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने कहा, “मेरे विरोध में प्रदर्शन और पुतला फूंका जाना आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 का उल्लंघन है, जिसके तहत लोगों के एकत्र होने पर रोक है।” भूटिया (44) ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अस्पताल के निर्माण का विरोध कभी नहीं किया और यह कहा था कि राज्य सरकार को अभी महामारी को रोकने पर ध्यान देना चाहिए तथा अस्पताल का निर्माण बाद में करना चाहिए।

रिलेटेड पोस्ट्स