पहलवानों की तैयारियों को आगे आए बजरंग और विनेश

दीपक और रवि भी करेंगे रूस में तैयारी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
टोक्यो में पदक के दावेदार बजरंग और विनेश फोगाट साथी पहलवानों की ओलम्पिक की तैयारियों के लिए आगे आए हैं। बजरंग इस वक्त रूस और विनेश हंगरी में तैयारियां कर रहे हैं। पहलवानों की तैयारियों की कहीं बात बनते नहीं देख कुश्ती संघ ने इन दोनों पहलवानों से कहा कि वे रूस में रवि दहिया, दीपक पूनिया तो हंगरी में अंशु मलिक की तैयारियों का रास्ता खोलें।
बजरंग और विनेश की कोशिशों के बाद इन तीनों पहलवानों की रूस और हंगरी में तैयारियों का रास्ता खुल गया है। तीनों ही पहलवान इस वक्त वारसा (पोलैंड) में हैं। तीनों रूस के वीजा के लिए पोलैंड में ही रूस दूतावास भेजा जा चुका है, जबकि विनेश के कोच वॉलर एकोस ने अंशु की बुडापेस्ट में तैयारियों की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
रवि, दीपक, अंशु को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने के बाद पोलैंड में ही तैयारियों के लिए रुकना था, लेकिन वहां बात नहीं बन पा रही थी। इसके बाद ही कुश्ती संघ और कोच कुलदीप सिंह ने विनेश से अंशु की हंगरी में तैयारियों  के लिए बात की। विनेश इसके लिए तैयार हो गई हैं। उन्होंने अंशु को हंगरी बुलाने के लिए अपने कोच को जिम्मेदारी सौंपी है। हंगरी में तैयारियों के बाद दोनों के एस्टोनिया जाने की योजना है। वहीं बजरंग ने जब दीपक और रवि की रूस में तैयारियों के लिए बात की तभी उनके पोलैंड में ही वीजा लगवाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
दीपक अपने साथ तैयारी कराने के लिए प्रवीण राणा को ले जाना चाहते हैं। कुश्ती संघ उन्हें भी रूस भेजने की तैयारी में है। अंशु के साथ राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता अनीता और रवि के साथ अरुण पहले से ही हैं। अंशु की तो हंगरी में तैयारियों पर बात बन गई है, लेकिन 50 में सीमा तो 62 किलो में सोनम मलिक विदेश जाने की इच्छुक नहीं है। सोनम अब तक पूरी तरह ओलंपिक क्वालीफायर में लगी चोट से उबर नहीं पाई हैं। वह अपने गांव की अकादमी में ही ट्रेनिंग कर रही हैं।
वहीं सीमा ने सोलन (हिमाचल प्रदेश) में तैयारियों की अनुमति कुश्ती संघ से मांगी थी, लेकिन संघ उनके प्रस्ताव से सहमत नहीं हुआ। उसने सीमा से विदेश में तैयारियां करने को कहा लेकिन सीमा इसके लिए तैयार नहीं हुईं। फिलहाल संघ ने सीमा को सोलन में तैयारियों की अनुमति नहीं दी है। वह भी अपने गांव में ही तैयारियां कर रही हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स