ओलम्पिक टीम में चयन के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत: लिलिमा मिंज

बेंगलुरु। भारतीय महिला हॉकी टीम की अनुभवी मिडफील्डर लिलिमा मिंज ने कहा कि कई युवा प्रतिभाओं के सामने आने से टीम में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है और उन्हें लगातार दूसरे ओलम्पिक खेलों में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
लिलिमा ने कहा, 'इस राष्ट्रीय शिविर में कई युवा खिलाड़ी हैं जिनके कारण टीम में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पैदा हुई है। अंतिम टीम में जगह बनाने के लिए अच्छी प्रतिस्पर्धा है और यदि मुझे टीम में जगह सुरक्षित करनी है तो कड़ी मेहनत करनी होगी और खुद को साबित करना होगा। ओलम्पिक में खेलना प्रत्येक खिलाड़ी का सपना होता है और मैं जानती हूं कि हमारी सभी खिलाड़ी ऐसा कर रही हैं।'
भारतीय मध्यपंक्ति की प्रमुख खिलाड़ी लिलिमा ने 2016 रियो ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लिया था। तब भारतीय महिला टीम ने 36 वर्षो बाद इन खेलों के लिये क्वालीफाई किया था। इसके बाद से लिलिमा टीम की नियमित सदस्य हैं और अब तक भारत की तरफ से 133 मैच खेल चुकी हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स