एशियाई मुक्केबाजी में भारत के 15 पदक तय

अमित पंघाल, वरिंदर, विकास सेमीफाइनल में
दुबई।
गत चैम्पियन अमित पंघाल (52 किलोग्राम), विकास कृष्णन (69 किलोग्राम) और पदार्पण कर रहे वरिंदर सिंह (60 किलोग्राम) ने बुधवार को एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए 15 पदक पक्के कर दिये। 
पंघाल ने क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया के खारखू एनखमांडाखी को कड़े मुकाबले में 3-2 हराकर इस प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार अपना पदक पक्का किया। वरिंदर को फिलीपींस के जेरे सैमुअल डेले क्रुज को 5-0 से शिकस्त देने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। अनुभवी विकास ने ईरान के मोसलेम मघसौदी मल आमीर को 4-1 से हराकर कम से कम कांस्य पदक पक्का किया। 
पदकों की संख्या के मामले में यह टूर्नामेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारतीय खिलाड़ियों ने इससे पहले 2019 में 13 पदक जीते थे। मंगलवार को भारत की तीन महिला खिलाड़ियों सहित चार मुक्केबाजों ने प्रभावशाली जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। संजीत (91 किलोग्राम), साक्षी (54 किलोग्राम), जैस्मीन (57 किलोग्राम) और ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी सिमरनजीत कौर (60 किलोग्राम) ने मंगलवार को देर रात अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज करके अंतिम चार में पहुंचकर पदक पक्के किये। 
इससे पहले शिव थापा (64 किलोग्राम) ने सेमीफाइनल में जग​ह बनायी थी। भारत के सात पदक ड्रा के दिन ही सुनिश्चित हो गये थे। इनमें छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम (51 किलोग्राम) भी शामिल है। इंडिया ओपन के स्वर्ण पदक विजेता संजीत ने ताजिकिस्तान के जासुर कुरबोनोव को 5-0 से हराकर थापा के साथ पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महिलाओं के वर्ग में साक्षी ने ताजि​कि​स्तान की रुहाफ्जो हकजारोवा को 5-0 से हरायर। जैस्मीन ने मंगोलिया की ओएंटसेटसेग येसुगेन को 4-1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी।

रिलेटेड पोस्ट्स