सुशील कुमार पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित

सागर धनखड़ हत्याकांड में दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता पर कसा शिकंजा
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
दो बार के ओलम्पिक पदकधारी पहलवान सुशील कुमार पर सागर धनखड़ हत्याकांड में लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। उन पर एक लाख रुपये का ईनाम भी घोषित कर दिया गया है। सुशील और उसके साथी जब सागर की राड व लाठी डंडे से पिटाई कर रहे थे तब का एक वीडियो भी पुलिस के हाथ लग चुका है।
सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में फरार ओलम्पियन पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का ईनाम का घोषित किया है। सुशील के खास सहयोगी अजय पर भी 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया है। सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में पहलवान सुशील की पुलिस लगातार तलाश कर रही है। रोहिणी कोर्ट से सुशील और छह अन्य आरोपितों के खिलाफ पुलिस गैर जमानती वारंट भी हासिल कर चुकी है। 
पुलिस अधिकारी का कहना है कि सुशील के मोबाइल की लोकेशन और जांच से यही लग रहा है कि वह हरिद्वार के एक बाबा के आश्रम में ही छिपा है। पुलिस उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करा चुकी है। स्टेडियम में काम करने वाले 17 लोगों का बयान दर्ज किया जा चुका है।
सागर की पिटाई के दौरान बीच-बचाव करने वाले तीन पहलवान भक्तू, सोनू और अमित का भी पुलिस ने बयान दर्ज किया है। इस हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए प्रिंस दलाल के मोबाइल से बरामद वीडियो को पुलिस ने जांच के लिए फारेंसिक लैब भेजा था। उसकी भी रिपोर्ट आ गई है। इसे कोर्ट को सौंप दिया गया है। सुशील और उसके साथी जब सागर की राड व लाठी डंडे से पिटाई कर रहे थे तब प्रिंस ने ही वीडियो बनाया था।   

रिलेटेड पोस्ट्स