महामारी के बीच ओलंपिक का विरोध तो होगा लेकिन जायेगा दमदार संदेश : बत्रा

नयी दिल्ली। भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच ओलम्पिक के आयोजन का विरोध होगा लेकिन टोक्यो में खेलों के आयोजन से मजबूत संदेश जायेगा कि हम इस भयावह हालात से आगे निकल चुके हैं। 
टोक्यो ओलम्पिक पिछले साल कोरोना महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित कर दिये गए थे। आईओए अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य बत्रा ने उम्मीद जताई कि खेल 23 जुलाई से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगे । उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘जिंदगी आगे बढ़ चुकी है और ओलम्पिक के आयोजन से सख्त संदेश जायेगा कि हम कोरोना महामारी से आगे निकल चुके हैं।' बत्रा ने कहा, ‘खेलों का विरोध तो होगा ही लेकिन अब जापान की आयोजन समिति और आईओसी को फैसला लेना है।'

रिलेटेड पोस्ट्स