पूनम ने बनाई अंतिम चार में जगह

युवा विश्व मुक्केबाजीः पांच भारतीय क्वार्टर फाइनल में
नयी दिल्ली।
भारतीय मुक्केबाज पूनम (57 किलोग्राम) ने पोलैंड के किल्से में चल रही युवा विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह पक्की की। देश के 5 मुक्केबाजों ने अपने अंतिम-16 मुकाबले आसानी से जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पूनम ने रविवार को क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान की नाजर्के सेरिक को शिकस्त दी। सेमीफाइनल में उनका सामना उज्बेकिस्तान की सिटोरा तुर्डिबेकोवा से होगा। पूनम ने टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद जताते हुए इस सफलता का श्रेय अपने कोचों को दिया। महिलाओं में गीतिका (48 किलोग्राम) ने भी अंतिम 8 में जगह पक्की की। गीतिका ने कजाखस्तान की अरेलिम मरात पर 5-0 से जीत हासिल की। पुरुषों के दल में एशियाई रजत पदक विजेता अंकित नरवाल (64 किलोग्राम), बिश्वामित्र चोंगथाम (49 किसोग्राम), सचिन (56 किग्रा) और विशाल गुप्ता (91 किग्रा) देश के लिये पदक पक्का करने से केवल एक-एक जीत दूर हैं। निशा गुर्जर (64 किग्रा) का अभियान हालांकि लातविया की बिट्राइस रोजेंटेल से 1-4 से हारकर समाप्त हो गया।

रिलेटेड पोस्ट्स