धर्मों में भेदभाव नहीं करता वायरसः अभिनव बिन्द्रा
शूटर ने योगेश्वर दत्त पर साधा निशाना
नई दिल्ली। किसी ने नहीं सोचा था कि देश में कोरोना पलटकर इस अंदाज में तबाही मचाएगा। जानलेवा हो चुकी यह महामारी अब मौत का तांडव कर रही है। कई राज्यों में लॉकडाउन लग चुका है। मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ फिर से पढ़ाया जा रहा है, लेकिन इन विकट परिस्थितियों में भी उत्तराखंड सरकार द्वारा हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन किया गया, जहां रोजाना लाखों की भीड़ जुट रही है।
ओलम्पिक में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले देश के इकलौते निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कुंभ मेले के आयोजन पर सवाल उठाया। साथ ही कुंभ मेले का समर्थन करने के लिए ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त की आलोचना भी की। नामचीन शूटर बिंद्रा ने कहा योगेश्वर के ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘जब एक महामारी का संक्रमण देश को बर्बाद कर रहा है तब क्या कुंभ मेले का आयोजन किया जाना चाहिए? एक वायरस धर्मों के बीच भेदभाव नहीं करता।'
हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान गंगा नदी में डुबकी लगाने वाले लाखों भक्तों से कोरोना वायरस के प्रसार का खतरा है। कुंभ मेले में दस से 14 अप्रैल तक इस बीमारी की चपेट में आधिकारिक तौर पर 1701 लोग आए हैं।
लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर ने बुधवार को ट्वीट किया था, ‘कुंभ मेले में कोई भी अवैध रूप से नहीं पहुंच रहा है, लोग सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं, कोई भी सुरक्षा और चिकित्सा कर्मचारियों पर थूक नहीं रहा है, कोई प्रशासन से छिपने के लिए भाग नहीं रहा है। कुंभ में आए शांतिपूर्ण भक्तों को बदनाम करना बंद करो।’
योगेश्वर अब भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और बिद्रा ने उनकी आलोचना करते हुए कहा, ‘खिलाड़ियों को स्थिति पर नजर रखने के लिए जाना जाता है। उनका ध्यान इससे नहीं भटकना चाहिए कि इस समय सबसे जिंदगी बचाने, इलाज ढूंढ़ने और दूसरे के लिए करुणा एवं सहानुभूति सबसे जरूरी चीज है। आप पूरी खेल बिरादरी को नीचा दिखा रहे हैं।’