शारीरिक शिक्षक-प्रशिक्षक बच्चों को शक्तिवर्द्धक दवाओं से बचाएं

अब छोटे-छोटे स्कूली खिलाड़ी भी कर रहे खोटे काम

श्रीप्रकाश शुक्ला

ग्वालियर। सफलता जरूरी है लेकिन जीवन को दांव पर लगाकर कतई नहीं। एक तरफ समाज में खेलों को लेकर दिलचस्पी पैदा हो रही है तो दूसरी तरफ हर कोई सफलता का शार्टकट ढूंढ़ने में माहिर होता जा रहा है। अभी तक नामचीन खिलाड़ी ही शक्तिवर्द्धक दवाओं के बूते खेलों में सफलता हासिल करने की कोशिश करते थे, पर यह खोट अब स्कूली खिलाड़ियों को भी अपनी जद में लेने लगी है। नासूर बनते इस चलन को सिर्फ शारीरिक शिक्षक और प्रशिक्षक ही रोक सकते हैं।

वैसे तो हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह शिखर चूमे। कोई मेहनत के बूते कामयाबी हासिल करता है तो कोई गलत तरीके से। जो भी युवा मैदान में पसीना बहाता है, उसे एक आस होती है कि उसकी मेहनत एक दिन उसे उस खेल में सर्वोच्च स्थान पर जरूर पहुंचा देगी। जीत का यही जुनून बच्चे को अथक मेहनत करने को प्रेरित करती है। लेकिन इस सफलता के लिए कुछ लोग आसान रास्ते भी तलाशने लगे हैं। खिलाड़ियों की इसी सोच ने उन्हें नशीले पदार्थों की ओर धकेल दिया है।

विश्व स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के खेल मुकाबलों में शक्तिवर्द्धक व नशीले पदार्थों का सेवन आम हो गया है। इस मामले में नामचीन खिलाड़ियों के साथ अब स्कूल-कॉलेज स्तर के खिलाड़ी भी पकड़े जा रहे हैं। पिछले एक दशक के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं।

शक्तिवर्द्धक दवाओं की शुरूआत 1960 या 1970 के दशक से भी पहले हो चुकी थी। देश के एक प्रमुख शॉटपुटर ने 1970 के दशक में बताया था कि विदेशी खिलाड़ी दवाओं का सेवन करने के कारण ही हम से आगे रहते हैं। उस समय इस आरोप पर विश्वास करना जरा कठिन था, लेकिन कालान्तर में यह बात साफ हो गई कि यूरोप, अमेरिका और अफ्रीकी उप महाद्वीपों के खिलाड़ी इस प्रकार की दवाओं का सेवन करते रहते हैं।

अब भारतीय खिलाड़ी भी इससे अछूते नहीं रहे। यदि भारतीय धावकों या थ्रो करने वालों के बारे में देखें तो साफ हो जाता है कि जो प्रदर्शन वे घरेलू प्रतियोगिताओं या ओलम्पिक और विश्व प्रतियोगिताओं के लिए आयोजित क्वालीफाइंग मुकाबलों में करते हैं, उसे वे कभी नहीं दोहरा पाते। ओलम्पिक या किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खराब प्रदर्शन के बाद जब ये खिलाड़ी वापस आते हैं तो कहीं यह सवाल नहीं उठाया जाता कि प्रदर्शन में गिरावट का कारण क्या है। इसका परिणाम यह होता है कि खिलाड़ी शक्तिवर्द्धक दवाएं लेकर न केवल राष्ट्रीय दल का हिस्सा बन जाता है बल्कि इसी चयन के भरोसे वह अच्छी नौकरी व अर्जुन पुरस्कार जैसा ईनाम भी अपनी झोली में डाल लेता है, फिर उम्र भर उसे कुछ और करने की जरूरत नहीं पड़ती।

चिन्ता की बात यह है कि दवाओं का प्रचलन स्कूलों और कॉलेजों में होने वाले खेल मुकाबलों में भी दिखना शुरू हो गया है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी स्कूल या कॉलेज के शिक्षकों या संबंधित अधिकारियों को नहीं होती लेकिन वे भी अपनी संस्थानों को गौरवान्वित होते देख खिलाड़ियों तो बेजा कार्य से नहीं रोकते। वे यह नहीं देखते कि इन दवाओं का युवाओं के शरीर पर कितना विपरीत प्रभाव पड़ता है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ कई खिलाड़ी तो नशे के आदी हो जाते हैं और कई जानलेवा बीमारियों की गिरफ्त में आकर जीवन भर पश्चाताप के आंसू रोते हैं।

हमारे गांवों में पारम्परिक तौर पर अफीम या भुक्की के नशे का सेवन होता रहा है। लोगों से ज्यादा से ज्यादा काम कराने की खातिर उन्हें नशे के चक्कर में डाल दिया जाता है। नशे का सामान गांवों में बड़ी आसानी से मिल जाता है। ग्रामीण खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी अक्सर इनका उपयोग करते रहते हैं। इसी वजह से स्कूल और कॉलेज या विश्वविद्यालय स्तर के मुकाबलों में इनका प्रचलन जारी है।

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में तो फिर भी अब पकड़े जाने का भय है लेकिन अंतर स्कूल या अंतर कॉलेज मुकाबलों में तो पकड़ने वाला भी नहीं है। जिस स्थान पर इन टीमों को ठहराया गया होता है उसके आसपास या कूड़ा-करकट के ढेर में से दवाओं के रैपर, इस्तेमाल की गई सीरिंजें मिल जाती हैं। शक्तिवर्द्धक दवाओं का चलन शासकीय स्कूलों की अपेक्षा निजी स्कूलों में ज्यादा देखा गया है क्योंकि वे लोग संस्थान का नाम चमकाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाते हैं।

डोपिंग रोकने लिए पहली जरूरत जागरुकता है और इसकी शुरुआत ग्रासरूट लेवल यानी स्कूलों से होनी चाहिए। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने इस ओर कदम बढ़ाए हैं। उसका फोकस न सिर्फ खिलाड़ियों के सैंपल लेने पर है, बल्कि डोपिंग की रोकथाम को जागरुकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। इसे जागरूकता का अभाव कहें या खुद को श्रेष्ठ साबित करने की होड़, जो खिलाड़ी जाने-अनजाने प्रतिबंधित दवाओं का सेवन कर लेते हैं। यह स्थिति अब विकराल रूप धारण कर चुकी है। ऐसे में इसकी रोकथाम के लिए नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) शिद्दत के साथ आगे आई है।

देखा जाए तो हर साल नाडा जूनियर से लेकर सीनियर स्तर तक आयोजित होने वाले कैंप व प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों के पांच हजार से अधिक सैम्पल भरती है। कई बार सामने आया कि खिलाड़ियों को प्रतिबंधित दवाओं के बारे में जानकारी ही नहीं होती। फिर यह भी जरूरी नहीं कि जो दवा गत वर्ष प्रतिबंधित थी, वो इस बार भी हो। मसलन कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन अब प्रतिबंधित श्रेणी से बाहर है, लेकिन खिलाड़ियों के इसकी जानकारी ही नहीं। सो, वह कॉफी पीने से बचते हैं।

बच्चों को इन नशों से बचाने के लिए उन खेल प्रतियोगिताओं पर पैनी नजर रखी जानी चाहिए जिनमें बच्चे भाग लेते हैं। जरूरत पड़ने पर उनके डोप टेस्ट किए जाएं और यदि दवा लेना साबित होता है तो न सिर्फ खिलाड़ियों पर बल्कि पूरे स्कूल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यह काम थोड़ा कठिन जरूर है पर नामुमकिन नहीं है। सरकार चाहे तो सब सही हो सकता है। शक्तिवर्द्धक दवाओं का प्रचलन बंद न हुआ तो सच मानिए देश की युवा पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी। शारीरिक शिक्षकों प्रशिक्षकों से गुजारिश है कि वे देश के बचपन को शक्तिवर्द्धक दवाओं से बचाएं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स