नेशनल सेल्फ डिफेंस फेडरेशन के महासचिव बने मास्टर सईद आलम

50 हजार से अधिक बेटियों और महिलाओं को दे चुके हैं आत्मसुरक्षा का प्रशिक्षण
खेलपथ प्रतिनिधि
इन्दौर।
बालिकाओं एवं महिलाओं को 36 साल से सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दे रहे मास्टर सईद आलम को नेशनल सेल्फ डिफेंस फेडरेशन का महासचिव बनाया गया है। ब्लैक बेल्ट की आठवीं डान प्राप्त सईद आलम को पीकेए वर्ल्ड वाइड की लाइफ टाइम मेम्बरशिप पहले ही मिल चुकी है। 
अब तक 50 हजार से अधिक बालिकाओं एवं महिलाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण देने पर मास्टर सईद आलम को अब तक सोलह अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं। यहां उल्लेखनीय है कि यूएसए से प्रकाशित वर्ल्ड ग्रेटेस्ट मार्शल आर्टिस्ट बुक में मास्टर सईद आलम का नाम सहित प्रकाशित हो चुका है
सईद आलम का राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल सेल्फ डिफेंस फेडरेशन का महासचिव बनना मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात है। आमिर खान के कुश्ती कोच अर्जुन पुरस्कार विजेता कृपाशंकर बिश्नोई, मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राजकुमार यादव,नितिन तोमर, ओमकार कश्यप, गणेश सिंह विशाल, शोएब खान, विकास शर्मा एवं विभिन्न संघ के पदाधिकारियों ने मास्टर सईद आलम को बधाई देते हुए इसी तरह मध्य प्रदेश को देश-दुनिया में गौरवान्वित करने की शुभकामनाएं दी हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स