कड़े मुकाबले में भारतीय महिला फुटबॉल टीम मैत्री मैच में उज्बेकिस्तान से हारी

ताशकंद। भारतीय महिला फुटबॉल टीम को उज्बेकिस्तान के खिलाफ मैत्री मैच में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही टीमों को कई मौके मिले लेकिन उज्बेकिस्तान ने 87वें मिनट में मुफ्तना शोइमोवा की मदद से मैच का निर्णायक गोल कर दिया।
कड़ी ठंड के बीच हुए मुकाबले में भारतीय कप्तान अदिति चौहान ने मैच के शुरू में कुछ अच्छे प्रयास किए। इसी तरह रंजना चानू और मिडफील्डर संगीता ने बाएं छोर से हलचलें बनाईं लेकिन उज्बेकिस्तान की मजबूत रक्षक पंक्ति ने मेहमान टीम के गोल करने के मंसूबे को पूरा नहीं होने दिया। भारत की रक्षा पंक्ति में स्वीटी देवी ने मेजबान टीम के कई हमले निष्फल किए। 
मध्यांतर से पहले उज्बेकिस्तान को मौका मिला था लेकिन नीलूफर का प्रयास गोलपोस्ट से टकराकर रह गया। दूसरे हाफ में उतरी दया देवी ने सौम्या के साथ मिलकर विपक्षी टीम की रक्षक पंक्ति को परेशान किया था। दूसरे मैच में भारतीय टीम का सामना बृहस्पतिवार को बेलारूस से होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स