कोरोना संक्रमण की चपेट में एनआईएस पटियाला

380 में से 26 एथलीट संक्रमित
ओलम्पिक जाने वाला कोई खिलाड़ी नहीं
खेलपथ प्रतिनिधि
पटियाला।
कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से खेलों की रफ्तार धीमी कर दी है। पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स) में 26 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन कोविड-19 संक्रमितों में खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ के लोग शामिल हैं। 
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सूत्र ने बताया कि 380 लोगों का टेस्ट हुआ जिनमें 26 लोग संक्रमित पाए गए। खास बात ये है कि इन संक्रमित लोगों में टोक्यो ओलम्पिक में भाग लेने वाले कोई खिलाड़ी और अधिकारी शामिल नहीं हैं। राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण के सूत्र के मुताबिक, कोविड-19 टेस्ट के दौरान जो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए उनमें भारतीय मुक्केबाजी टीम के मुख्य कोच सीए कटप्पा और शॉटपुट कोच मनिंदर सिंह ढिल्लन शामिल हैं। 
पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान में हाल ही में 380 लोगों का कोरोना जांच की गई। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सूत्र के मुताबिक बोर्ड में शामिल सभी लोगों की जान-बूझकर जांच की गई। उनके मुताबिक ये अचानक जांच नहीं की गई है।
अधिकारी के मुताबिक, इन 380 में से 26 एथलीट पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन ये अच्छी बात है कि इन संक्रमित एथलीटों में टोक्यो ओलम्पिक में जाने वाला कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। जो एथलीट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा पूरे परिसर को सेनिटाइज किया जा रहा है।

रिलेटेड पोस्ट्स