टोक्यो ओलम्पिक से पहले नाक कटा रहे भारतीय खिलाड़ी

नामी-गिरामी भारोत्तोलक और पहलवान डोपिंग में फंसा
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
एक तरफ खेल मंत्री किरेन रिजिजू टोक्यो ओलम्पिक को लेकर तरह-तरह के दावे कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बेईमान भारतीय खिलाड़ी शक्तिवर्धक दवाएं लेकर मुल्क की नाक कटा रहे हैं। टोक्यो ओलम्पिक में खेलने के दावेदार खिलाड़ियों के डोप में फंसने का क्रम लगातार जारी है। 
नाडा की सैम्पलिंग में नामी एथलीट के बाद अब एक बड़ी महिला वेटलिफ्टर और अंतरराष्ट्रीय पुरुष पहलवान डोप पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का अब तक बी सैम्पल टेस्ट नहीं हुआ है। लिफ्टर को 15 अप्रैल से शुरू हो रही ओलम्पिक क्वालीफाइंग एशियाई चैम्पियनशिप में खेलने सेे रोक दिया गया है, जबकि पहलवान को बीते दिनों ओलम्पिक क्वालीफाइंग ट्रायल में अंतिम क्षणों में नहीं खेलने दिया गया।
लिफ्टर के सैम्पल में पांच तरह के स्टेरायड पाए गए हैं, जबकि पहलवान के सैम्पल में मिथाइल हेक्सेन-2-अमाइन (एमएचए) पाया गया है। लिफ्टर को अस्थाई रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जबकि पहलवान पर एमएचए के वाडा की स्पेसीफाइड सब्सटेंस की सूची में होने के कारण अस्थाई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
दोनों ही सैम्पलों की टेस्टिंग बेल्जियम लैब में की गई है। लिफ्टर को साढ़े तीन महीने बाद आईआरएमएस के जरिए की गई जांच में पॉजिटिव घोषित किया गया है। उसके सैम्पल में एंड्रोस्टोरॉन, टेस्टोस्टोरॉन, इटियोकोलेनॉन, 5एल्फा एडॉएल, 5बीटा एडॉएल पाए गए हैं। इस लिफ्टर ने दो वर्ष पूर्व ही सिडनी ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी का स्नैच में राष्ट्रीय कीर्तिमान ध्वस्त किया था। टोक्यो में तीन के बजाय अब दो लिफ्टर खेलने के दावेदार बचे हैं।
नाडा ने लिफ्टर का सैम्पल 26 नवम्बर, 2020 को एनआईएस पटियाला में लिया था। लिफ्टर इससे पहले अपने घर गई थी क्योंकि चीफ कोच विजय शर्मा मीराबाई चानू का इलाज कराने के लिए अमेरिका गए थे। वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने लिफ्टर के घर से लौटने पर नाडा से सैम्पल करने को कहा। चीफ कोच की गैरमौजूदगी में लिफ्टर का सैम्पल लिया गया, जिसमें वह पॉजिटिव निकली।
2011 के डोप स्कैंडल के लिए जिम्मेदार एमएचए फिर सामने आने लगा है। पहले नामी एथलीट इसके लिए डोप में फंसी अब पहलवान फंसा है। पहलवान भारतीय टीम के साथ इटली भी खेलने गया था, लेकिन डोप रिपोर्ट के बाद आईजी स्टेडियम में ओलम्पिक क्वालीफाइंग एशियाई चैम्पियनशिप के लिए हुए ट्रायल में उसे नहीं खेलने दिया गया।

रिलेटेड पोस्ट्स