मैत्री मैच में भारत की करारी हार
यूएई ने 6-0 से हराया
दुबई। भारतीय फुटबॉल टीम को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ मैत्री मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। ओमान को पहले मैच में एक-एक की बराबरी पर रोकने के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले में एक मजबूत इरादे के साथ उतरी। लेकिन एशिया में आठवें जबकि विश्व रैंकिंग में 74वें पायदान पर मौजूद यूएई टीम ने उसे बुरी तरह से हरा दिया।
बात करें मैच की तो दुबई में खेले गए इस मुकाबले में यूएई ने भारतीय टीम को 6-0 से हराया। उसके स्ट्राइकर अली मबखौत ने भारत के खिलाफ 12वें, 32वें और 60वें मिनट में गोलकर हैट्रिक लगाई। जबकि खलील इब्राहिम और फैबिओ लीमा ने बाकी के तीन गोल किए। वहीं सुनील छेत्री और संदेश झिंगान जैसे स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मैच खेलने उतरी भारतीय टीम पूरी तरह से फेल रही और यूएई के रक्षात्मक किले को भेदने में असफल रही।
बता दें कि इस मुकाबले से पहले पिछले एक दशक में दोनों टीमों के बीच हुए चार मैचों में से तीन में यूएई को सफलता मिली है जबकि एक ड्रॉ रहा। वहीं यूएई ने कोविड-19 लॉकडाउन के बाद चार मैत्री मैच खेले जिसमें से उजबेकिस्तान और बहरीन से उसे हार मिली जबकि ताजिकिस्तान के खिलाफ जीत और ईरान के खिलाफ उसका पिछला मैच गोलरहित ड्रॉ रहा था। वहीं भारतीय टीम एक साल की वापसी के बाद एक ही अंतरराष्ट्रीय मैत्री मुकाबला खेल पाई थी,जिसमें उसने ओमान को एक-एक की बराबरी पर रोका था।