शूटिंग विश्व कप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

पुरुष-महिला ट्रैप टीम को भी स्वर्ण
नई दिल्ली।
आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में पुरुष और महिला ट्रैप शूटिंग टीम ने विश्व कप में अंतिम दिन 2 स्वर्ण पदक जीत लिए। इसके साथ ही भारत ने कुल 15 स्वर्ण, नौ रजत और छह कांस्य पदकों के साथ शूटिंग विश्व कप के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को अंजाम दिया।
 भारत की महिलाओं ने ट्रैप टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। भारत की तरफ से श्रेयांशी सिंह, मनीषा कीर और राजेश्वरी कुमारी ने टीम ट्रैप स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण जीता। फाइनल में भारतीय महिलाओं ने कजाकस्तान की टीम को 6-0 से चित किया। भारतीय टीम ने कजाखस्तान की मारिया दिमित्रियेंको, आईजान दोशमागेमबेतोवा, सारसेंकुल रिसबेकोवा को 6-0 से परास्त किया। वहीं ट्रैप की पुरुष स्पर्धा में काइनन चेन्नई, पृथ्वीराज थोंडाईमान और लक्ष्य की टीम ने स्लोवाकिया के माइकल स्लेमका, एड्रियन ड्रोब्नी और फिलिप मारीनोव को 6-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। 
इससे पहले आज भारत ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में दम दिखाते हुए रजत पदक अपने नाम किया। भारत की ओर से विजयवीर सिंधु, गुरप्रीत सिंह और आदर्श सिंह 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे। 
इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अमेरिका के कीथ सैंडरसन, जैक हॉब्सन लेवर्ट और हेनरी टर्नर लेवर्ट की टीम ने 10-2 के अंतर से भारतीय टीम पर जीत दर्ज कर जीता। दूसरे क्वलीफिकेशन में भारत के गुरप्रीत सिंह, विजयवीर सिंधु और आर्दश सिंह की टीम ने 184,  178 और 190 अंक अर्जित करते हुए 552 का स्कोर किया। जबकि इस मुकाबले अमेरिकी टीम ने 571 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 
दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेज में चल रहे विश्व कप में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में अमेरिकी टीम ने 868 अंक हासिल किए। जबकि भारतीय टीम 857 अंक ही हासिल कर सकी।  इस विश्व कप में भारतीय निशानेबाजों का दबदबा कायम रहा।

रिलेटेड पोस्ट्स