भगत और मानसी भारतीय चुनौती की करेंगे अगुआई

दुबई पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप 
दुबई। मौजूदा पुरूष और महिला विश्व चैम्पियन प्रमोद भगत और मानसी जोशी तीसरी दुबई पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। आज मंगलवार से दुबई में शुरू होने वाली इस चैम्पियनशिप में भगत और मानसी दोनों एसएल3 खिलाड़ी हैं, जो महाद्वीप के बड़े टूर्नामेंट में 26 सदस्यीय भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। एसएल3 खिलाड़ियों के एक या दोनों पैरों में समस्या हो सकती है या फिर चलने या दौड़ने में असंतुलन हो सकता है। उन्हें खड़े होकर ही खेलना होता है।
टीम में अन्य शीर्ष खिलाड़ियों में दो बार की एशियाई पैरा खेलों की चैंपियन पारूल परमार, 2019 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता सुकांत कदम, मनोज कुमार और कृष्ण नागर के अलावा पलक कोहली शामिल हैं। कोविड-19 महामारी के बाद एक साल से ज्यादा समय में यह पहला बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट होगा। पिछला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट फरवरी 2020 में पेरू में हुआ था।
रिलेटेड पोस्ट्स