दिग्गज शूटर संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत को गोल्ड

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन मिक्स्ड इवेंट में भारत को स्वर्ण और कांस्य पदक
भारत 22 मेडल के साथ मेडल्स टैली में टॉप पर
नई दिल्ली।
दिल्ली में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के 8वें दिन भारत के दिग्गज शूटर संजीव राजपूत और तेजस्विनी सांवत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। फाइनल में इन दोनों ने यूक्रेन के सेरी कुलिश और एना इलिना को 31-29 से हराया। वहीं, भारत के ही ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधी चौहान की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। इन दोनों ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में अमेरिका के टिमोथी शेरी और वर्जीनिया थ्रैशर को 31-15 से हराया।
भारत ने अब तक टूर्नामेंट में 11 गोल्ड, 6 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज समेत कुल 23 मेडल जीते हैं। यह किसी भी शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में फिलहाल मेडल्स टैली में टॉप पर है। वहीं, USA 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज समेत 6 मेडल्स के साथ दूसरे नंबर और डेनमार्क 2 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज समेत 3 मेडल के साथ तीसरे नंबर पर है।
आज 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन मेन्स टीम इवेंट का फाइनल भी होना है। यह फाइनल गुरुवार को भारत और हंगरी के बीच होना था पर हंगरी टीम में विवाद के चलते उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इसके बाद आज भारत और अमेरिका के बीच इसका फाइनल खेला जाएगा।
दरअसल, गुरुवार को हंगरी की टीम में शामिल स्टार राइफलमैन इस्तवान पेनी को अपने ही देश के दूसरे खिलाड़ी पीटर सिडी के राइफल को लेकर शिकायत थी। इवेंट से पहले भी दोनों खिलाड़ियों के बीच इसी को लेकर बहस हुई। कॉम्पिटिशन मैनेजर पवन सिंह के मुताबिक, भारतीय टीम पहुंच गई थी, लेकिन हंगरी के 3 में से सिर्फ 2 शूटर पहुंचे। इसके बाद हंगरी को डिस्क्वालिफाई कर अमेरिका को प्रमोट कर दिया गया।

रिलेटेड पोस्ट्स