चिंकी ने दूसरा और मनु ने तीसरा गोल्ड जीता
राइफल इवेंट के फाइनल में विवाद के बाद हंगरी डिस्क्वालीफाई
नई दिल्ली। दिल्ली में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के 7वें दिन 25 मीटर पिस्टल वुमेन्स टीम इवेंट में भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीता। टीम इंडिया ने फाइनल में पोलैंड को 17-7 से हराया। भारतीय टीम में चिंकी यादव, राही सरनोबत और मनु भाकर शामिल थीं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली चिंकी का यह दूसरा गोल्ड है। इससे पहले वह 25 मीटर पिस्टल वुमेन्स इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड जीत चुकी हैं वहीं, मनु का यह तीसरा गोल्ड है। इससे पहले वह 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेन्स टीम इवेंट और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन मेन्स टीम इवेंट के फाइनल से पहले हंगरी के खिलाड़ियों के बीच बंदूक को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद ज्यूरी ने हंगरी टीम को डिस्क्वालिफाई कर दिया। अब यह फाइनल शुक्रवार को भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा। वहीं, 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन वुमन्स टीम इवेंट में भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल जीता है। फाइनल में पोलैंड की टीम ने भारत को 47-43 से हराया। भारतीय टीम में अंजुम मोद्गिल, गायत्री और श्रेया सक्सेना शामिल थीं।
भारत 10 गोल्ड समेत 21 मेडल के साथ मेडल्स टैली में टॉप पर
भारत ने अब तक टूर्नामेंट में 10 गोल्ड, 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज समेत कुल 21 मेडल जीते हैं। टीम इंडिया टूर्नामेंट में फिलहाल मेडल्स टैली में टॉप पर है। वहीं, USA 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज के दूसरे नंबर और डेनमार्क 2 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज के साथ तीसरे नंबर पर है।
हंगरी के एक शूटर को दूसरे शूटर के राइफल से शिकायत थी
दरअसल, हंगरी की टीम में शामिल स्टार राइफलमैन इस्तवान पेनी को अपने ही देश के दूसरे खिलाड़ी पीटर सिडी के राइफल को लेकर शिकायत थी। इवेंट से पहले भी दोनों खिलाड़ियों के बीच इसी को लेकर बहस हुई। कॉम्पिटिशन मैनेजर पवन सिंह के मुताबिक, भारतीय टीम पहुंच गई थ, लेकिन हंगरी के 3 में से सिर्फ 2 शूटर पहुंचे। इसके बाद हंगरी को डिस्क्वालिफाई कर अमेरिका को प्रमोट कर दिया गया।
सिडी को नेशनल चैम्पियनशिप में दिखाया गया था रेड कार्ड
पेनी और सिडी के बीच राइफल को लेकर पिछले साल से विवाद चला आ रहा है। इसी इवेंट के इंडिविजुअल में सिल्वर मेडल जीतने वाले पेनी ने आरोप लगाया कि सिडी का इक्विपमेंट ठीक नहीं है। स्पेन के नेशनल फेडरेशन और ज्यूरी भी उनके बंदूक को लेकर सवाल उठा चुके हैं। इस वजह से उन्हें नेशनल चैम्पियनशिप में रेड कार्ड भी दिया गया था और सस्पेंड किया गया था।
फेडरेशन के सिडी को बंदूक बदलने की हिदायत दी थी
स्पेन के नेशनल फेडरेशन ने उन्हें बंदूक बदलने के लिए भी कहा था। फेडरेशन की ओर से एक हफ्ते पहले पत्र भी भेजा गया, लेकिन उन्होंने अपना राइफल नहीं बदला। हालांकि, उनकी बंदूक को लेकर ISSF की ज्यूरी ने किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।