गनीमत और अंगद ने भारत को सातवां गोल्ड दिलाया

स्कीट के मिक्स्ड इवेंट के फाइनल में कजाकिस्तान को 33-29 से हराया
नई दिल्ली।
दिल्ली में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप के पांचवें दिन गनीमत शेखों और अंगद वीर सिंह की जोड़ी ने भारत को 7वां गोल्ड मेडल दिलाया। दोनों ने स्कीट के मिक्स्ड इवेंट में यह मेडल जीता। फाइनल में अंगद और गनीमत ने कजाकिस्तान की ओल्गा पनारिना और एलेक्जेंडर येचशेंको को 33-29 से हराया। अंगद और गनीमत ने क्वालिफिकेशन राउंड में 141 का स्कोर बनाकर टॉप पर रहे थे।
भारत ने अब तक टूर्नामेंट में 7 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 14 मेडल जीते हैं। टीम इंडिया टूर्नामेंट में फिलहाल टॉप पर है। वहीं, यूएसए 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज समेत 4 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है। कजाकिस्तान भी 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज समेत 4 मेडल्स के साथ तीसरे नंबर पर है।
डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप के स्कीट मिक्स्ड इवेंट में भारत की एक और जोड़ी परिनाज धालीवाल और मैराज अहमद खान पदक से चूक गए। ब्रॉन्ज के लिए दोनों का मैच कतर के रीम शरशानी और राशिद हमाद के साथ था। इन दोनों ने भारत को 32-31 से हराया।
इससे पहले 20 साल की गनीमत वर्ल्ड कप के स्कीट वुमन्स सिंगल्स इवेंट में भारत के लिए मेडल जीतने वाली पहली शूटर बनी थीं। वहीं, वुमन्स टीम इवेंट में उन्होंने परिनाज धालीवाल और कार्तिकी सिंह शक्तावत के साथ मिलकर सिल्वर जीता था।
स्कीट मेन्स टीम ने जीता गोल्ड मेडल
स्कीट मेन्स टीम इवेंट में अंगद वीर सिंह ने गुरजात खंगुरा और मैराज अहमद खान के साथ मिलकर भारत को गोल्ड दिलाया था। वर्ल्ड कप में इस इवेंट में मेन्स टीम का पहला गोल्ड रहा। इससे पहले टीम किसी भी वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक नहीं जीत सकी थी।

रिलेटेड पोस्ट्स