जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप के दौरान स्टेडियम की गैलरी गिरी

100 घायल, दो की हालत गंभीर
सूर्यापेट।
तेलंगाना में चल रही 47वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। सोमवार को चैम्पियनशिप के दौरान दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम की गैलरी ढह गई, जिसकी वजह से वहां मौजूद 100 लोग घायल हुई जिनमें से कइयों को गंभीर चोटे आईं। यह  दिल दहला देने वाला हादसा तेलंगाना के सूर्यापेट में हुआ। 
दरअसल सोमवार को टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी थी। इसी दौरान वहां भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे। ऐसे में अचानक एक तरफ की गैलरी भरभरा कर गिर गई। जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। गैलरी किस वजह से गिरी उसके कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। सूर्यापेट पुलिस अधीक्षक आर भास्करन के मुताबिक हम गैलरी और अस्पताल में भर्ती घायलों पर नजर बनाए हुए हैं।
फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। गैलरी कैसे गिरी ये पुलिस जांच में ही संभव हो पाएगा। खबरों के मुताबिक इस हादसे में 100 लोग घायल हुए हैं। खास बात ये है कि  खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों को चोट नहीं लगी है। इस घटना में घायल 100 में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे में घायल लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। 
गैलरी गिरने की खबर पाकर आनन-फानन पुलिस बल मौका पर पहुंच गया। सूर्यापेट के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस के मुताबिक गैलरी गिरने का मुख्य कारण कमजोर निर्माण माना जा रहा है। लेकिन जांच के बाद ही गैलरी ढहने की असली वजह का पता चलेगा। 
गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट 22 मार्च से 23 मार्च तक खेला जाना था, जिसमें भारतीय कबड्डी के युवा खिलाड़ी भारत के प्रमुख जूनियर अंतर-राज्य कबड्डी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे थे। बता दें कि तेलंगाना कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस 47वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप टूर्नामेंट में 29 राज्यों के 1500 से अधिक प्रतिभागियों के में भाग लेने की उम्मीद है।  कुल 105 मुकाबले खेले जाने हैं दोनों वर्गों में। बालक वर्ग में 29 और बालिका वर्ग में 28 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स