क्वार्टर फाइनल में हारी अश्विनी-सिक्की की जोड़ी
ऑल इंगलैंड बैडमिंटन
बर्मिंघम। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय महिला युगल जोड़ी शुक्रवार को यहां नीदरलैंड की सेलेना पीक और चेरील सीनेन से सीधे गेम में हारकर ऑल इंगलैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हो गयी। विश्व में 30वें नंबर की भारतीय जोड़ी को 39 मिनट तक चले मैच में सेलेना और चेरील की 24वीं रैकिंग की जोड़ी से 22-24, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।
अश्विनी और सिक्की ने इससे पहले गुरुवार की रात को दूसरे दौर के मैच में गैब्रिएला स्टोइवा और स्टेफनी स्टोइवा की 13वीं रैंकिंग की बुल्गारियाई जोड़ी को 33 मिनट तक चले मैच में 21-17, 21-10 से हराया था। पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व में 10वें नंबर की जोड़ी हालांकि डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और एंडर्स सकारुप रासमुसेन से 16-21, 21-11, 17-21 से हार गयी। विश्व में 13वें नंबर की जोड़ी से यह उनकी लगातार दूसरी हार है। इससे पहले स्विस ओपन में भी उन्हें नीदरलैंड की जोड़ी से हार मिली थी। पुरुष एकल में समीर वर्मा भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाये। उन्हें डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन ने 22-20, 21-10 से हराया। ध्रुव कपिला और मेघना जक्कामपुडी की मिश्रित युगल जोड़ी भी डेनमार्क के निकलास नोहर और एमेली मेगलुंड से हारकर बाहर हो गयी। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू और युवा लक्ष्य सेन ने गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी।