ओलम्पिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट से बाहर हुईं मनिका बत्रा
जी. साथियान को भी झटका
दोहा। भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का वर्ल्ड सिंगल्स ओलम्पिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में अभियान थम गया जब उन्हें सोमवार को महिला सिंगल्स नॉकआउट चरण के सेमीफाइनल मुकाबले में मोनाको की शियाओशिन यांग के खिलाफ 1-4 से हार झेलनी पड़ी।
पहले दो गेम गंवाने के बाद दुनिया की 63वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने तीसरा गेम जीतकर वापसी की कोशिश की, लेकिन दुनिया की 44वें नंबर की खिलाड़ी यांग ने अगले दोनों गेम जीतकर 11-9, 11-4, 8-11, 11-4, 11-9 से मुकाबला अपने नाम किया। रविवार देर रात खेले गए क्वार्टर फाइनल में मनिका ने उज्बेकिस्तान की रीमा गुफ्रानोवा को सीधे गेम में 12-10, 11-3, 11-6, 11-4 से हराया था। एक अन्य भारतीय सुतीर्था मुखर्जी को रूस की पोलिना मिखाइलोवा के खिलाफ 12-10, 7-11, 8-11, 11-8, 10-12, 5-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। शरत कमल और जी साथियान को इससे पहले रविवार को मेंस सिंगल्स के अपने दूसरे दौर के मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी।
भारतीय खिलाड़ी अब एशियाई ओलम्पिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट पर ध्यान लगाएंगे जो दोहा में 18-20 से मार्च तक खेला जाएगा। मेंस सिंगल्स में शरत और साथियान चुनौती पेश करेंगे जबकि मनिका और मुखर्जी महिला सिंगल्स में हिस्सा लेंगे। मिश्रित युगल में शरत और मनिका ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का प्रयास करेंगे।