निशानेबाजों को दो बार जांच से गुजरना होगा
विश्व कप से पहले कोरोना टेस्ट
नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में 18 से 29 मार्च तक राजधानी के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप में भाग लेने वाले निशानेबाजों को प्रतियोगिता से पहले कम से कम दो बार कोरोना वायरस जांच से गुजरना होगा। प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताएं 20 मार्च से शुरू होंगी।
निशानेबाजों को कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट के साथ यहां आना होगा। हवाई अड्डे पर उनके पहुंचने पर कोरोना वायरस की जांच की जाएगी जबकि दूसरी जांच उनकी प्रतियोगिता के शुरू होने से 24 घंटे पहले होगी। खिलाड़ियों को यहां से रवाना होने से पहले एक और जांच से गुजरना होगा।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) से जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। इस विश्व कप की आयोजन समिति ने प्रतियोगिता के दौरान कोविड-19 जांच का जिम्मा एसआरएम डायगनोस्टिक्स को सौंपा है। इस विश्व कप में 40 देशों के निशानेबाज भाग ले रहे हैं।