617 एथलीटों में आकर्षण का केंद्र होंगे नीरज चोपड़ा

24वीं फेडरेशन कप एथलेटिक्स प्रतियोगिता आज से
खेलपथ प्रतिनिधि
पटियाला।
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा सोमवार से पटियाला में शुरू हो रहे 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग ले रहे 617 एथलीटों में आकर्षण का केंद्र होंगे। दरअसल, इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में 38 स्पर्धाएं होंगी।
इस साल 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलम्पिक से पहले कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर अपनी रैंकिंग में सुधार करना करना चाहेंगे। स्टीपलचेज खिलाड़ी अविनाश साबले और नीरज इस प्रतियोगिता से अपनी खामियों को दूर कराना चाहेंगे। इससे पहले इंडियन ग्रांप्री की तीन प्रतियोगिताओं ( 18, 25 फरवरी और पांच मार्च) ने फेडरेशन कप के आयोजन का रास्ता साफ किया।
नीरज ने इंडियन ग्रांप्री में 88.07 मीटर के साथ अपने राष्ट्रीय रिकार्ड में सुधार किया। इसमें लम्बीकूद के खिलाड़ी एम. श्रीशंकर ने 8.05 मीटर की कूद और 100 मीटर की दौड़ में फर्राटा धावक दुती चंद अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने में सफल रहे थे।
शुरुआती दिन चार स्पर्धाओं का फाइनल होगा, जिसमें सबकी नजरें महिलाओं की 10,000 मीटर और भालाफेंक स्पर्धा पर होंगी। लंबी दूरी की धावक संजीवनी जाधव दो साल के निलंबन के बाद राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता में वापसी करेंगी।
प्रतियोगिता में भारतीय एथलेटिक्स संघ और खेल मंत्रालय द्वारा कोविड-19 से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू होगी। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता स्थल पर स्पर्धा से सिर्फ दो घंटे पहले आने की अनुमति होगी। इसके लिए उन्हें आरटीपीसीआर जांच में निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। परिसर में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी।

रिलेटेड पोस्ट्स