भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री कोरोना से संक्रमित

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हालांकि उन्होंने बताया कि वह फिलहाल ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं। छेत्री ने लिखा, 'अच्छी खबर नहीं है। मैं कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाया गया हूं। बेहतर समाचार ये है कि मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और रिकवरी कर रहा हूं। मैं जल्द ही फुटबॉल पिच पर वापसी करूंगा। आप सभी को हमेशा सुरक्षा संबंधी सावधानियां बरतनी चाहिए।'
भारतीय फुटबॉल टीम को इसी महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान के साथ दोस्ताना मुकाबले खेलने हैं। ये मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। देखने वाली बात यह होगी कि छेत्री प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो पाते हैं या नहीं। छेत्री ने हाल ही में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में बंगलूरू एफसी की ओर से शिरकत की थी। हालांकि छेत्री की टीम इस सीजन नॉकआउट स्टेज में जगह बनाने में नाकाम रही और लीग स्टेज में सातवें स्थान पर रही।
ओमान और यूएई के खिलाफ दो मैचों की तैयारी के लिए राष्ट्रीय टीम के 15 मार्च को दुबई में तैयारी शिविर के लिए एकत्रित होने का कार्यक्रम है। भारत ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ ताजिकिस्तान और ओमान के खिलाफ मस्कट में 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के रूप में खेला था। विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका भारत एशियाई चैंपियन कतर और अफगानिस्तान के खिलाफ दो घरेलू मैच खेलने के अलावा बांग्लादेश से उसकी सरजमीं पर भिड़ेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स