महिला पीई शिक्षक और प्रशिक्षकों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग कार्यक्रम लॉन्च

यह कार्यक्रम 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और 'फिट इंडिया' कार्यक्रम से जुड़ा है
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
खेल मंत्री किरेन रिजिजू और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला शारीरिक शिक्षक (पीई) और सामुदायिक प्रशिक्षकों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग कार्यक्रम लॉन्च किया। भारतीय खेल प्राधिकरण के अनुसार यह कार्यक्रम 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और 'फिट इंडिया' कार्यक्रम से जुड़ा है, जिसका उद्देश्य प्राथमिक, माध्यमिक और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की महिला शिक्षिकाओं को फिटनेस ट्रेनिंग देकर सशक्त करना है ताकि वे छात्रों को सशक्त कर सकें।
इस कार्यक्रम में 12,500 पीई शिक्षिकाओं और कोचों ने पंजीकरण कराया, जिन्हें मुफ्त में ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ऑनलाइन कार्यक्रम सोमवार से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा जिसमें 28 सत्र (हिंदी और अंग्रेजी में) होंगे। खेलमंत्री ने कहा, 'यह ऑनलाइन ट्रेनिंग कार्यक्रम कई परियोजनाओं में से पहला कार्यक्रम है जो मंत्रालय साथ मिलकर आयोजित करेगा।' इस मौके पर फिट इंडिया मिशन ने सोमवार की सुबह 'ऑल वुमेन्स फिट इंडिया वाकैथॉन' का भी आयोजन किया। रिजिजू ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इसे हरी झंडी दी। 

रिलेटेड पोस्ट्स