सूर्यकुमार यादव युवाओं का रोल मॉडलः वीवीएस लक्ष्मण

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया में पहली बार चुने गए मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है और उन्हें युवाओं के लिए बेहतरीन रोल मॉडल बताया है। सूर्यकुमार ने पिछले आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को रिकॉर्ड पांचवां खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में जमकर रन बटोरे थे। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में चुना जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था।
'स्टार स्पोर्ट्स' से बात करते हुए सूर्यकुमार की तारीफ में लक्ष्मण ने कहा कि, '31 साल का यह खिलाड़ी एक बेहतरीन उदाहरण हैं कि यदि कोई धैर्यवान रहता है तो सफलता दूर नहीं है। वह इसके हकदार हैं। मुझे लगता है कि वह युवाओं के लिए बेहतरीन रोल मॉडल है खासकर भारत में, क्योंकि भारतीय युवा बहुत जल्द धैर्य खो देते हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पॉजिटिव रहकर रन बनाने वाले टीम इंडिया में जगह बनाने की उम्मीद करते हैं।'' 
लक्ष्मण ने उनकी तारीफ में आगे कहा कि, 'वे फर्स्ट क्लास में हमेशा रन बनाते हैं, मुंबई के लिए रन बनाते हैं और जब भी उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से मौका मिलता है तो वे एक सकारात्मक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर उभरते हैं।' बता दें कि सूर्यकुमार के अलावा आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन और राहुल तेवतिया ने भी पहली बार टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह बनाई है।
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

रिलेटेड पोस्ट्स