भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने तोड़ा अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड

2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने लम्बे समय बाद वापसी करते हुए अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। शुक्रवार को उन्होंने तीसरी इंडियन ग्रांप्री में शानदार प्रदर्शन किया और 88.07 मीटर के थ्रो से नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। 
टोक्यो ओलम्पिक का कोटा हासिल कर चुके नीरज कोविड-19 महामारी के कारण एक साल से ज्यादा समय बाद पहली बार प्रतियोगिता में भाग लेने उतरे। चोपड़ा ने पांचवें प्रयास में 88.07 मीटर दूर भाला फेंका और 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक दिलाने वाले 88.06 मीटर के राष्ट्रीय रिकार्ड को तोड़ दिया। 24 वर्षीय चोपड़ा ने दो फाउल थ्रो के बाद 83.03 मीटर से शुरूआत की। चौथे थ्रो में उन्होंने भाला 83.36 मीटर दूर फेंका और एनआईएस पटियाला में दर्शकों के चीयर्स के बीच पांचवें प्रयास में रिकार्ड तोड़ा। उनका अंतिम थ्रो 82.24 मीटर का रहा।
गौरतलब है कि चोपड़ा ने पिछले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में एक प्रतियोगिता के दौरान आगामी टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया था। खेल खत्म होने के बाद नीरज ने कहा, 'मैं तैयार था और आज हवा चल रही थी। मैंने अपने पसंदीदा भाले का इस्तेमाल किया जिससे मुझे मदद मिली। महामारी ने ट्रेनिंग और तैयारियों को प्रभावित किया था लेकिन हम इससे निपटने में सफल रहे।’ उन्होंने कहा कि वह 15 से 18 मार्च तक यहां होने वाली फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही चोपड़ा ने आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों पर बात करते हुए कहा, 'विश्व स्तर पर मुझे इससे भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा क्योंकि दुनिया भर में मौजूदा स्तर इससे भी ज्यादा ऊंचा है।’
ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके एक अन्य भाला फेंक एथलीट उत्तर प्रदेश के शिवपाल सिंह 81.63 मीटर के प्रयास से दूसरे स्थान जबकि हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे साहिल सिलवाल 80.68 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से तीसरे स्थान पर रहे। पुरुष भाला फेंक में टोक्यो ओलम्पिक का क्वालीफिकेशन मार्क 85 मीटर है।

रिलेटेड पोस्ट्स