आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी 14 मार्च को करेगी खिलाड़ियों का सम्मान

जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों की होंगी एथलेटिक्स स्पर्धाएं

खेलपथ प्रतिनिधि

बड़ौत (बागपत)। उत्तर प्रदेश के जूनियर व सीनियर खिलाड़ियों को उचित खेल मंच देने और उन्हें सम्मानित करने के लिए बड़ौत में संचालित आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा 14 मार्च को एक ओपन एथलेटिक्स स्पर्धा तथा खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। खिलाड़ी सम्मान समारोह में कई गणमान्य शख्सियतों को भी आमंत्रित किया गया है।

आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी की अध्यक्ष पूजा चौधरी का कहना है कि प्रदेश के खिलाड़ियों को खेल के पर्याप्त अवसर देने तथा उनकी हौसलाअफजाई के लिए 14 मार्च, रविवार को एकेडमी के क्रीड़ांगन में जूनियर बालक-बालिका खिलाड़ियों की 100 और 200 मीटर दौड़ के साथ ही कबड्डी के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। सीनियर महिला-पुरुष खिलाड़ियों के लिए 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़ के साथ ही कबड्डी मुकाबले होंगे।

एकेडमी के उपाध्यक्ष आर्यन चौहान का कहना है कि विभिन्न स्पधाओं में शिरकत करने वाले जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों को प्रति खिलाड़ी के मान से 200 रुपये प्रवेश शुल्क देना होगा। खिलाड़ियों का जन्म प्रमाण-पत्र देखकर ही उन्हें स्पर्धा में प्रवेश दिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी खिलाड़ियों के सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यहां के तीन एथलीट आर्यन चौहान, दीपक कुमार बालियान और आशीष एक साल का प्रशिक्षण लेने के लिए 15 मार्च के बाद केन्या रवाना हो रहे हैं। इस एकेडमी के आर्यन चौहान इससे पहले भी प्रशिक्षण के लिए कई देशों का दौरा कर चुके हैं।

पूजा चौधरी का कहना है कि आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी एकदिनी एथलेटिक्स स्पर्धा के माध्यम से जूनियर-सीनियर खिलाड़ियों की प्रतिभा परख करने के साथ ही उनका सम्मान भी करेगी। यह एकेडमी बड़ौत ही नहीं समूचे पश्चिम उत्तर प्रदेश के एथलीटों को एक नया मंच देने को प्रतिबद्ध है। 14 मार्च को विभिन्न स्पर्धाओं के बाद शाम चार बजे खेलपथ के प्रधान सम्पादक और राष्ट्रीय खेल समीक्षक श्रीप्रकाश शुक्ला के करकमलों से खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। बादशाही चौकी कोटना बड़ौत जिला बागपत निवासी पूजा चौधरी का कहना है कि आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी बागपत के खिलाड़ियों को खेल के अवसर ही नहीं उन्हें बेहतर से बेहतर खेल सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध है। पूजा चौधरी ने उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों से आह्वान किया है कि वे इस स्पर्धा में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर अपने खेल कौशल को नया आयाम दें।

पूजा चौधरी लगातार आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी को विस्तार दे रही हैं, हास्टल बनवाने के बाद अब वह यहां सिक्स लेन ट्रैक डलवाने जा रही हैं। पूजा की इच्छा है कि इस एकेडमी में वे सारी सुविधाएं हों जोकि एक एथलीट के लिए जरूरी होती हैं। पूजा कहती हैं कि जो लोग आसमान को छूने का हौसला रखते हैं उन्हें कभी गिर जाने की परवाह नहीं होती।

रिलेटेड पोस्ट्स