पति-पत्नी के खेल सितारे गर्दिश में

साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप पहले ही दौर में बाहर
सात्विक-पोनप्पा की उलटफेर भरी जीत
नई दिल्ली।
साइना नेहवाल और पारुपल्ली स्विस ओपन के पहले ही दौर से बाहर हो गए जबकि बी साई प्रणीत बुधवार देर रात प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। स्विटजरलैंड के बासेल में जारी इस टूर्नामेंट में भारत की शीर्ष शटलर साइना को महज 20 वर्षीय थाई खिलाड़ी ने हरा दिया। फिट्टयापॉर्न चाइवान ने उन्हें 16-21,21-17, 21-23 से हराया। दूसरी ओर कश्यप अपने से निचली रैंकिंग के स्पैनिश खिलाड़ी से पिछड़ गए, उन्हें पाब्लो एडियन ने 15-21, 10-21 से सीधे सेट में रौंदा। बी साई प्रणीत ने इजरायल के मिशा जिलबर्मन को 21-11,21-14 से मात दी।
इससे पहले बुधवार को पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने अंतिम-16 में जगह बनाई, इनके अलावा सौरभ वर्मा और अजय जयराम ने भी पहले दौर की बाधा पार कर ली। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने मात्र 42 मिनट में तुर्की की ईजिट नेस्लीहन को  21-16, 21-19 से पराजित किया। विश्व चैंपियन सिंधु का दूसरे दौर में सामना अमेरिका की इरिस वांग से होगा।
वर्ष 2015 के चैंपियन चौथी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने हमवतन समीर वर्मा को एक घंटे एक मिनट तक चले मुकाबले में 18-21,21-18,21-11 से पराजित किया। सौरभ ने स्विट्जरलैंड के क्रिस्टियन क्रिचमेयर को 21-19,21-18 से और जयराम ने थाईलैंड के सिटीकोम थम्मासिन को 21-12,21-13 से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
एचएस प्रणय को नीदरलैंड के मार्क कालिजोउ के हाथों 19-21,21-9,17-21 से शिकस्त मिली। चोट के कारण थाईलैंड में भाग नहीं ले पाने वाले लक्ष्य सेन भी थाईलैंड के विक्टर से पार नहीं पा सके और 38 मिनट में 16-21,12-21 से हार गए।
सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने दोहरी जीत दर्ज की। इन दोनों मिश्रित के बाद युगल में भी अपने साथियों के साथ दूसरे दौर में प्रवेश किया। दुनिया की आठवें नंबर की सात्विक-अश्विनी की जोड़ी ने मिश्रित युगल में दूसरी वीरयता प्राप्त हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमैनुअल विदजाजा की इंडोनेशियाई जोड़ी पर 21-18, 21-10 से सनसनीखेज जीत दर्ज की।
सात्विक-अश्विनी की टक्कर अब इंडोनेशिया के ही रिनोव रिवाल्डी और पिठा हैनिंगटायस मेंटारी की जोड़ी से होगी। पुरुष युगल में सात्विक ने चिराग शेट्टी के साथ मिलकर स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमले और मैथ्यू ग्रिमले की जोड़ी को 21-18,19-21,21-16 से हराया। पोनप्पा ने युगल में सिक्की रेड्डी के साथ मिलकर अन्नबेला जैगर और स्टीने को 21-5, 21-19 से हराया। प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की की जोड़ी को इंग्लैंड के मार्कस एलिस और लॉरेन स्मिथ के हाथों 18-21,15-21 से हार मिली।

रिलेटेड पोस्ट्स