रैंकीरेड्डी और पोनप्पा की शानदार शुरुआत

इंडोनेशिया की दूसरी वरीय जोड़ी को हराया
बासेल।
भारत की तरफ से सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। दोनों ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के पहले ही दौर में आसान जीत हासिल की। भारतीय जोड़ी ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमानुएल विजाजा की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-18, 21-10 से पटखनी दी। 
बासेल में मंगलवार से शुरू हुए वर्ल्ड टूर के सुपर 300 टूर्नामेंट में भारतीय जोड़ी ने महज 38 मिनट में ही अपना पहला मुकाबला जीत लिया और दूसरे दौर में पहुंच गए। उधर मिश्रित युगल के अन्य मुकाबले में भारत की प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी को इंग्लैंड की जोड़ी से 18-21 और 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

रिलेटेड पोस्ट्स