दिल्ली में होने वाले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेंगे चीन और जापान
अब तक 42 देशों ने भेजे आवेदन
नई दिल्ली। नई दिल्ली में 18-29 मार्च तक होने वाले निशानेबाजी विश्व कप की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इसके लिए भारत ने मंगलवार को अपने खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी। लेकिन चीन और जापान जैसे पदक के दावेदार देशों ने इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।
एनआरएआई (भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ) ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि निशानेबाजी विश्व कप के लिए सिर्फ चीन और जापान ही नहीं बल्कि जर्मनी, रूस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कुवैत और मलयेसिया ने भी अपने खिलाड़ियों के नाम नहीं भेजे हैं। संघ ने बताया कि चीन और जापान ओलंपिक से पहले अपने खिलाड़ियों को देश के बाहर नहीं भेजना चाह रहे हैं।
अब तक कुल 42 देशों ने आईएसएसएफ शॉटगन, राइफल और पिस्टल के संयुक्त विश्व कप के लिए अपने आवेदन भेजे हैं। इनमें मजबूत देशों में कोरिया, सिंगापुर, यूएसए, ब्रिटेन, ईरान, यूक्रेन, फ्रांस, हंगरी, इटली, थाईलैंड और टर्की शामिल हैं।