सात महिला खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

पंचकूला में 23 तक चलेगी राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप
खेलपथ प्रतिनिधि
पंचकूला।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप-2020 का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 15 से 23 फरवरी 2021 तक आयोजित की जायेगी। 15 से 18 फरवरी तक महिला एकल प्रतियोगिता होगी जबकि 20 से 23 फरवरी में पुरुष एकल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री व टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया व हरियाणा राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता एवं श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक और नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी मौजूद थे। उद्घाटन अवसर पर मनोहर लाल ने कहा कि यह खुशी की बात है कि इस बार राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2020 का आयोजन पंचकूला में किया जा रहा है। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले चार सालों में फेडरेशन के एक-एक कर्मचारी, कोच और खिलाड़ियों की मेहनत के परिणामस्वरूप टेबल टेनिस में एक नया आयाम स्थापित किया है। 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री ने टेबल टेनिस में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने वाली सात महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इन सम्मानित खिलाड़ियों में मनिका बत्रा, मधुरिका सुहास पाटकर, सुथरिथा मुखर्जी, अनिका दास, के. शामिनी, अर्चना कामथ गिरीश और सुहाना सैनी शामिल है।

रिलेटेड पोस्ट्स