ओलम्पिक जाने वाले एथलीटों का पहले हो टीकाकरण

भारतीय ओलम्पिक संघ ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह टोक्यो ओलम्पिक के लिए चुने गए एथलीटों को प्राथमिता के आधार पर टीकाकरण करने पर विचार करें, जिससे कि खेलों के लिए रवाना होने से पहले उन्हें पर्याप्त समय मिल सके। 
आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने पत्र में लिखा, 'टोक्यो ओलम्पिक खेलों के शुरू होने में अभी पांच महीने बाकी हैं, इसलिए एथलीटों और भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकारियों के लिए टीकाकरण की दो खुराक लगाने को प्राथमिकता के आधार पर विचार करना आवश्यक है।'
उन्होंने कहा, 'हम आपके कार्यालय से इस संबंध में टोक्यो ओलम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय एथलीटों और अधिकारियों के लिए कोरोना के टीकाकरण पर विचार करने का अनुरोध करते हैं। हम इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी करने की उम्मीद कर रहे हैं।' आईओए महासचिव ने कहा कि भारतीय एथलीटों के 17 खेलों में 150 से अधिक एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, 'ओलम्पिक खेलों में भाग लेने के लिए चयन प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। अब तक 74 एथलीटों ने क्वालीफिकेशन हासिल किया है और हमारा अनुमान है कि इसमें 158 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।' बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण स्थगित होने के बाद इन खेलों का आयोजन इस साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक जापान की राजधानी टोक्यो में होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स