ताजनगरी में कबड्डी लीग का आगाज 21 फरवरी से
प्रतियोगिता चार कैटेगरी में आयोजित होगी
खेलपथ प्रतिनिधि
आगरा। कोरोना संक्रमण से बाधित रही खेल प्रतियोगिताओं को नया मंच देने की खातिर आगरा कबड्डी लीग और आगरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा दूसरी बार कबड्डी लीग का आगाज 21 फरवरी से किया जा रहा है। प्रतियोगिता चार कैटेगरी में आयोजित की जा रही है। इस लीग में खिलाड़ियों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था आयोजकों द्वारा निःशुल्क की जा रही है। यह जानकारी रविवार को सदर नंद प्लाजा स्थित रेड चिल्ली रेस्टोरेंट में आगरा कबड्डी लीग और आगरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस में दी गई।
इस अवसर पर कबड्डी लीग के सचिव प्रदीप बघेल द्वारा सभी स्पांसरों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। खबरनवीसों को बताया गया कि आगरा कबड्डी लीग का शुभारम्भ 21 फरवरी को एमएस फार्म हाउस पीली पोखर हाथरस रोड में किया जाएगा। यह लीग चार दिन चलेगी। इस लीग में आगरा सहित देशभर की टीमें शिरकत करेंगी। यह लीग चार कैटेगरी में आयोजित की जा रही है जिसमें 45 किलोग्राम, 55 किलोग्राम, 65 किलोग्राम एवं ओपन वर्ग की टीमें शिरकत करेंगी।
इस लीग में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने की उचित व्यवस्था आगरा कबड्डी लीग द्वारा की जा रही है। लीग में विजेता और उप-विजेता टीमों को आगरा कबड्डी लीग की ओर से उचित पुरस्कार भी दिए जाएंगे। लीग के शुभारम्भ अवसर पर देश के विभिन्न खेलों के प्रख्यात खिलाड़ी एवं प्रमुख समाजसेवी तथा राजनीतिक क्षेत्र के दिग्गज मौजूद रहेंगे।
प्रेसवार्ता के दौरान उदय प्रताप सिंह सचिव, प्रदीप बघेल एमडी, रोहित चौधरी सह सचिव, ब्रजमोहन शर्मा उपाध्यक्ष, शिशुपाल चाहर एवं संतोष सिकरवार, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा हरेंद्र सिकरवार, डायरेक्टर भदावर डिग्री कॉलेज विष्णु प्रधान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बीएम भदौरिया, के.के. यादव, सुबोध पांडेय, धर्मेंद्र सिकरवार, विक्रम सिंह चौहान, डॉ. विजय कुमार शर्मा, भूप सिंह इंदौरिया, देवेंद्र चौधरी, अरविंद चौहान, रौनक सोलंकी, हरि गुर्जर, हरीश कुमार, भूपेंद्र सिंह चौहान डायरेक्टर ऑफ आर.एस. इंटर कॉलेज आंवलखेड़ा आदि मौजूद रहे।