अब दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम
सरकार ने दी सशर्त मंजूरी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आउटडोर गेम्स के लिए दर्शकों की फुल एंट्री को सशर्त मंजूरी दे दी है। इसके लिए खेल मंत्रालय ने नई एसओपी जारी की। इसके मुताबिक अब स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा। हालांकि, इस दौरान टूर्नामेंट आयोजक को कोरोना दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करना होगा।
एसओपी के मुताबिक, गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर नजर रखेगा। साथ ही टूर्नामेंट आयोजकों को स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री को लेकर 27 जनवरी को आए गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के पालन करना होगा।
एसओपी के मुताबिक एथलीट्स को भी कम से कम छह फीट की सामाजिक दूरी का ख्याल रखना होगा। बड़े इवेंट के दौरान स्टेडियम में सीसीटीवी के जरिए निगरानी होगी। इसके अलावा आयोजक को सैनिटाइजर, फेस मास्क आदि की व्यवस्था करनी होगी। बता दें कि इससे पहले सिर्फ 50 फीसदी दर्शकों को ही स्टेडियम में जाने की अुनमति दी गई थी।