एंटी डोपिंग साइंस– चुनौतियां और भविष्य का दृष्टिकोण विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार कल

खेलपथ प्रतिनिधि

नई दिल्ली। नेशनल डोप टेस्टिंग लेबोरटरी, दिल्ली (एनडीटीएल) द्वारा फिजिकल एज्यूकेशन फांउडेशन आफ इंडिया (पेफी) के सहयोग से कल 28 जनवरी को एक ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन होगा। कार्यक्रम की थीम एंटी डोपिंग साइंस– चुनौतियाँ और भविष्य का दृष्टिकोण' है।

वेबिनार का उद्घाटन एम्स भोपाल और जम्मू के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर वाई.के. गुप्ता करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड की वैज्ञानिक डॉ. नीलिमा मिश्रा रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल डोप टेस्टिंग लेबोरटरी, दिल्ली के साइंटिफिक निदेशक डॉ. पी.एल. साहू करेंगे। आयोजन समिति के सचिव डॉ. अशोक मौर्या ने बताया कि खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों और शारीरिक शिक्षकों को 'एंटी डोपिंग साइंस में आने वाली चुनौतियों और भविष्य का दृष्टिकोण विषय पर बेहतरीन जानकारी उपलब्ध कराना और डोपमुक्त खेल आयोजन कराना वेबिनार का मुख्य उदेश्य है।

इस वेबिनार में चार टेक्निकल सत्र के दौरान नाडा के कार्यक्रम निदेशक डॉ. अंकुश गुप्ता, प्रोफ़ेसर डॉ. विकास मेधी, एनडीटीएल के साइंटिफिक डायरेक्टर डॉ. पी.एल. साहू, प्रशिक्षक और खेल वैज्ञानिक डॉ. राणा चेंगप्पा विभिन्न विषयों पर देश के विभिन्न प्रदेशों के शारीरिक शिक्षकों, खेल प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों, छात्र-छात्राओं और शिक्षाविदों को एंटी डोपिंग साइंस पर जानकारी देंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स