अश्विनी-सात्विकसाईराज की जोड़ी सेमीफाइनल में

थाईलैंड ओपन: सिंधु-समीर क्वार्टरफाइनल में हारे
बैंकाक।
बैंकाक में जारी टोयोटा थाईलैंड बैडमिंटन ओपन के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की है। भारत की अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने गुरुवार को बड़ा उलटफेर किया। दोनों ने मिश्रित युगल के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में दुनिया के सातवें नंबर की गोह लियु यिंग और चांग पेंग सून की मलयेशियाई जोड़ी को हरा दिया। इस जीत के साथ ही दुनिया की 22वें नंबर की भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई। यह पहली बार है जब दोनों की जोड़ी सुपर सीरीज 1000 इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। 
एक घंटे से अधिक चले मुकाबले में भारतीय जोड़ी को पहले गेम में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद दोनों ने दमदार वापसी करते हुए आखिरी के दोनों गेम अपने नाम किए। भारतीय जोड़ी ने ओलंपिक की रजत पदक विजेता जोड़ी को 18-21, 24-22, 22-20 से करारी शिकस्त दी। सेमीफाइनल में अब भारतीय जोड़ी का सामना शीर्ष वरीय थाईलैंड के दचपॉल पुरावरपुकरोह तथा सपसिरि तेरतनचै और कोरिया की सुंग ह्यो को तथा हाये वोन इओम की जोड़ी के बीच खेले जाने वाले क्वॉर्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा।
भारत के शटलर समीर वर्मा को पुरुषों के एकल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें क्वॉर्टर फाइनल में डेनमार्क के तीसरी वरीय एंडर्स एंटोनसेन के हाथों 13-21, 21-19 और 20-22 से शिकस्त झेलनी पड़ी। इसी हार के साथ ही वर्मा का थाईलैंड ओपन का सफर भी समाप्त हो गया।
वहीं, पीवी सिंधु को भी क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन ने सिंधु को 21-13, 21-9 से हराया। उधर, सत्त्विकसाईराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मलेशिया के ओंग यू सिन और तेओ ई यी को 21-18, 24-22 से हराकर पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

रिलेटेड पोस्ट्स