ओलम्पिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का टीकाकरण सर्वोच्च प्राथमिकता: नरेंद्र बत्रा

खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने कहा कि ओलम्पिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का टीकाकरण संघ की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बत्रा ने उम्मीद जताई कि इस संबंध में जल्दी ही कोई योजना बनाई जाएगी। बत्रा ने कहा कि हम इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय, खेल मंत्रालय और नाडा समेत सभी संबंधित विभागों से बात कर रहे हैं। हम सही रास्ते में हैं और जल्दी इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाएंगे। 
टीकाकरण के समय सीमा के बारे में पूछे जाने पर बत्रा ने कहा कि फिलहाल इसपर चर्चा जारी है। जब सब कुछ तय हो जाएगा तब हम आपको बता देंगे। लेकिन अभी हम यही कह सकते हैं कि खिलाड़ियों का टीकाकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम इसे लेकर गंभीर हैं। उधर जापान की सरकार ने शुक्रवार को जापान ने टोक्यो ओलम्पिक को रद्द करने से इनकार कर दिया है। साथ ही उस रिपोर्ट का भी खंडन किया है, जिसमें टोक्यो ओलम्पिक के रद्द होने की बात कही जा रही थी। 

रिलेटेड पोस्ट्स