धर्मशाला सिंथेटिक ट्रैक पर 13-14 फरवरी को दौड़ लगाएंगे धावक

प्रतियोगिता से पहले होगा कोरोना टेस्ट
खिलाड़ी लेंगे नौ प्रतिस्पर्धाओं में भाग 
धर्मशाला।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला सिंथेटिक ट्रैक में करीब 11 माह बाद धावक दमखम दिखाएंगे। कोरोना संक्रमण के चलते धर्मशाला सिंथेटिक ट्रैक खिलाड़ियों के बिना सूना था। सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में 13 और 14 फरवरी को राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष सुमन रावत मेहता ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते 11 माह बाद धर्मशाला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी। कोरोना के चलते खेल प्रतियोगिताएं बंद थीं। अब खेल प्रतियोगिताओं की गतिविधियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैं। 
100 मीटर, 200, 400, 800, 1500, 3000, 5000 और दस हजार मीटर की दौड़ प्रतियोगिताओं में धावक हिस्सा लेंगे। लंबी कूद की प्रतियोगिता में भी खिलाड़ी भाग लेंगे। 
कोरोना काल के दौरान एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। खिलाड़ियों की कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल की टीम दिन भर धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक में मौजूद रहेगी। इसके अलावा गेट पर सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। केवल स्पर्धा के दौरान खिलाड़ियों को मास्क हटाने का नियम लागू रहेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स